लेडी डॉन weds गैंगस्टर: दिल्ली में काला जठेड़ी-अनुराधा की शादी आज, बाराती बनकर पुलिस करेगी सुरक्षा!
गैंगस्टर काला जठेरी आज दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के बीच 'लेडी डॉन' अनुराधा से शादी करेगा. हैरान करने वाली बात ये है कि यह शादी कोई आम शादी नहीं बल्कि दो-दो गैंग्स्टर की है. ऐसे में पुलिस जाब्ता कड़ाई से मौजूद है. बता दें पुलिस सुरक्षा के बीच गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेरी की शादी आज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच दिल्ली के मटियाला, द्वारका में होगी. वह अपनी शादी के लिए कस्टडी पैरोल पर हैं.