Garlic cheapest: लहसुन अब आम आदमी की जेब पर भारी, आसमान पर पहुंचे भाव
लहसुन के दोगुने दाम अब आम आदमी की जेब पर भारी पड़ने लगा है, जहां 6 हफ्ते पहले लहसुन ₹100 बिका कर रहा था वही अब लहसुन का दाम ₹200 किलो पहुंच चुका है, दुकानदारों की अगर मानें तो लहसुन की कीमतों में और उछाल देखने को मिल सकता है. मौसम की मार के चलते लहसुन की फसल खराब हुई है, इसका असर लहसुन के उत्पादन पर पड़ा है, इस खराब फसल की वजह से आपूर्ति में गिरावट आई है. आम लोगों की परेशानी इसकी वजह से काफी ज्यादा बढ़ गई है.