Haryana News: बजट सत्र में निकलता दिखाई दिया सरकार का जुलूस: गीता भुक्कल
Geeta Bhukkal: हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने हरियाणा सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि मौजूदा सरकार का यह आखिरी बजट था.आमजन को उम्मीद थी कि आमजन की बेहतरी के लिए सरकार बजट पेश करेगी. लेकिन बजट सत्र के दौरान सीएम दोहे व कविता सुनाते नजर आए. उन्होंने सवाल किया कि जनता की रुचि दोहे और कविता में कम बल्कि प्रदेश के विकास के लिए ज्यादा है. लेकिन सरकार उस पर कतई ध्यान नहीं दे रही है.