Geeta Mahotsav 2023: हाथ से बने डॉल ने खींचा पब्लिक का ध्यान, वीडियो आया सामने
कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में कलाकार व शिल्पकारों की झलक देखने को मिल रही है. एक स्टॉल डॉल व फूलों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस खास स्टॉल पर पर्यटक आ रहे हैं और डॉल व फूल खरीद रहे हैं . कई तरह के फूल स्टॉल पर नजर आ रहे हैं. डॉल व फूल बनाने वाले शिल्पकार संजय का कहना है कि. हम यह डॉल खुद अपने हाथों से तैयार करते हैं. ऐसे में आइए एक नज़र डालते हैं इस खास वीडियो पर...