Ghar Ka Vastu Dosh: अगर घर खरीदते वक्त नहीं रखा इन तीन बातों का ध्यान तो जीवन बन सकता है नर्क!
Aug 11, 2023, 23:32 PM IST
Ghar Ka Vastu Dosh Kaise door kare: अपना खुद का एक सपनों का हर हो, ये इच्छा अक्सर सभी रखते हैं, लेकिन अगर मकान खरीदते वक्त थोड़ी सी लापरवाही बरती तो आपकी जिंदगी नर्क बनने से कोई नहीं रोक सकता. अगर आप मकान खरीदने जा रहे हैं तो सीढ़ी, किचन और बाथरूम की दिशा जरूर चेक कर लें. इस बारे में आज आचार्य कृष्ण माहेश्वरी क्या बता रहे हैं, देखें वीडियो