Ghaziabad: जोरदार धमाके के साथ भरभरा कर गिरी 2 मंजिला इमारत
गाजियाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र स्थित रूपनगर इंडस्ट्रियल एरिया में दो मंजिला माकन गिरने से दो लोगों की मौत गई थी, जब कि चार लोग घायल हुए थे. दरअसल माकन में अवैधरूप से आतिशबाजी बना जा रही थी . बता दें पुलिस ने एक आरोपी शारिक को गिरफ्तार किया है और अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो...