Ghaziabad News: मीट फैक्ट्री में कराई जा रही थी बाल मजदूरी, पुलिस ने 57 नबालिग का किया रेसक्यू
Ghaziabad News: गाजियाबाद में इंटरनेशनल एग्रो फूड के नाम की मीट एक्सपोर्ट फैक्ट्री से बुधवार को 57 नाबालिगों का रेस्क्यू कराया गया. इसमें 31 लड़कियां और 26 लड़के हैं. इनसे एनीमल कटिंग और मीट प्रोसेसिंग का काम कराया जा रहा था.