Ghaziabad: घर के बाहर खेल रहे मासूम को कुत्ते ने बुरी तरह नोंचा, रैबीज फैलने से मौत
Jul 25, 2024, 13:16 PM IST
Ghaziabad News: भोजपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव बढ़ायला में कुत्ते के काटने से 3 वर्षीय बच्चे की रेबीज के चलते मौत हो गई. कुत्ते ने हमला कर बच्चे को मुंह, गर्दन और छाती पर काटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. परिवारजनों ने निजी अस्पताल में थर्ड ग्रेड डॉग बाइट मानते हुए रेबीज और ईमयूग्लोबिन सिरम की डोज लगवाई थी. एक महीने बाद भी रेबीज जैसे लक्षण दिख रहे थे. 25 जून को बच्चे को गांव के ही आवारा कुत्ते द्वारा गया था काटा, मासूम की कल (24 जुलाई) को मौत हो गई.