Ghaziabad: गाजियाबाद में 72 घंटे के लिए धरने पर बैठे किसान, जानिए वजह
Aug 09, 2024, 16:14 PM IST
Ghaziabad: गाजियाबाद जिला मुख्यालय परिसर में किसान 72 घंटे के लिए धरने पर बैठ गए हैं. किसान ट्रैक्टर लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दाखिल हुए और धरने पर बैठ गए. फिलहाल किसानों का धरना जारी है. धरने में महिला किसान भी शामिल हैं. किसान मोर्चे के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा 9 अगस्त को निकालना प्रस्तावित थी. किसान ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए निकलने वाले थे, लेकिन इस बीच कई किसान नेताओं को गाजियाबाद पुलिस द्वारा रोक दिया गया.