Ghaziabad: घर के बाहर पार्किंग करने पर डिलीवरी बॉय को जान से मारने की कोशिश, वीडियो हुआ वायरल
Aug 01, 2024, 16:14 PM IST
Ghazianad News: गाजियाबाद में लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही गुस्से का एक वीडियो सोशल में मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है. दरअसल मामला बीती 30 तारीख का है जब चंदन नाम के कोरियर बॉय जो की फ्लिपकार्ट में काम करता है. थाना इंदिरापुरम के निती खंड चौकी इलाके में डिलीवरी के लिए गया हुआ था. तभी उसने अपनी डिलीवरी वेन शशि नाम के व्यक्ति के फ्लैट के बाहर लगा दी. जिसके बाद गुस्साए शशि ने नारियल काटने का फरसा डिलीवरी बॉय की गर्दन पर लगाकर कोरियर बॉय के साथ गाली गलौज शुरू कर दी. मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है.