Suicide Video: चौथे मंजिल पर चढ़ी लड़की का हाईवोलटेज ड्रामा, करने वाली थी सुसाइट, देखें वीडियो
रेणु Aug 31, 2023, 23:36 PM IST Ghaziabad Girl Suicide: गाजियाबद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के न्यायखंड इलाके में लड़की का हाई वोलटेज ड्रामा देखने को मिला. जहां लड़की बिल्डिंग के 4th फ्लोर पर चढ़ी युवती आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी. जहां भीड़ जमा हो गई और रेस्क्यू के तमाम नियमों को पालन करते हुए लड़की को नीचे उतरने के प्रयास किया. लड़की की माता का देहांत जुलाई महीने में हुआ था जिसके कारण मानसिक रूप से थोड़ी परेशान चल रही थी. साथ ही पिता ने पढ़ाई को लेकर डांटा इससे लड़की ने यह कदम उठाया. जिसके बाद लड़की को रेस्क्यू करने पहुंचे इंदिरापुरम एसीपी ने लड़की से बातचीत करते हुए आज उसे रक्षाबंधन का तोहफा दिया जहां एक और उसे समझाते हुए उसका जीवन बचाया और उसे नीचे उतारा.