Ghaziabad Lok Sabha Chunav: गाजियाबाद में लफ्फबाजी से तंग मतदाताओं ने सुना दिया अपना फैसला, वो संसद में किसे पहुंचाएंगे
गाजियाबाद में दूसरे से चरण का मतदान अब अंतिम दौर में है. सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंक दी है. ऐसे में ज़ी मीडिया ने गाजियाबाद पहुंचकर जनता का मूड जानने की कोशिश की है कि गाजियाबाद की जनता किन मुद्दों को लेकर वह वोट करने जा रही है. जहां युवा मतदाताओं ने रोजगार, महंगाई, एजुकेशन और अस्पतालों को देखते हुए वोट देने की बात कही.