Ghaziabad name change: गाजियाबाद को जल्द मिलेगा नया नाम, नगर निगम सदन में जय श्रीराम के नारों के साथ प्रस्ताव पास
Ghaziabad New Name: गाजियाबाद के नाम बदले वाले प्रस्ताव को नगर निगम सदन में बहुमत के साथ पास किया गया है. दो पार्षदों गाजियाबाद के नाम को बदलने को लेकर विरोध जताया तो वहीं सदन में जमकर जय श्रीराम के नारे लगे हैं. अब इसके बाद शासन को नए नाम के प्रस्ताव भेजे जाएंगे. जिसके बाद जल्द ही गाजियाबाद को नया नाम मिलेगा.