Ghaziabad Fire: शॉर्ट सर्किट से स्कॉर्पियो में लगी आग, कुछ ही देर में आग ने लिया विकराल रूप
Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के लाल कुआं में शॉर्ट सर्किट से स्कॉर्पियो गाड़ी में आग लग गई. आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया और पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत रही की आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर गाड़ी में लगी आग को बुझाया. आग बुझने तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी. वीडियो में आप देख सकते है की गाड़ी में किस तरह आग लगी है. गाड़ी के मालिक प्रिंस राणा और एक अन्य व्यक्ति मौजूद था. गाड़ी में आग शार्ट सर्किट से लगी और दमकल विभाग को सूचना दी गई. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.