Ghaziabad crime: गाजियाबाद में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, नंदग्राम थाना इलाके में एनकाउंटर
गाजियाबाद के थाना नंदग्राम इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ सामने आई है गाजियाबाद पुलिस ने राज नगर एक्सटेंशन में चैन लूट के मामले में बदमाश सनी और दिलशान को हिरासत में लिया था. दरअसल पुलिस यहां गिरफ्तार बदमाश को उसके घर में माल बरामद के लिए लाई थी। तभी घर में रखे तमंचे से बदमाश ने पुलिस में फायर कर दिया और अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरी वीडियो..