गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड सिटी में 8 फ्लोर से सीधी बेसमेंट पहुंची लिफ्ट, हादसे का वीडियो वायरल
Ghaziabad Lift Accident: गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार की सोसाइटी प्रतीक ग्रैंड सिटी में रहने वाली महिला गुरप्रीत और बेटा निमित्त जब नीचे से फ्लैट में वापस लौट रहे थे, तभी अचानक लिफ्ट बंद होने के बाद आठवीं फ्लोर से सीधा बेसमेंट में चली गई. हालांकि गनीमत रही इस दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई.