Ghaziabad Suicide Case: सच्चा प्यार किया तो कटेगा....खुदकुशी से पहले बनाया वीडियो और कूद गया ट्रेन के सामने
Youth Suicide Case Video: गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में 16 दिसंबर की रात मध्य रात्रि मनन धाम रेलवे क्रॉसिंग के पास मिले शव की शिनाख्त करण चौधरी के रूप में हुई तहकीकात के दौरान पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला. मरने से पहले करण ने एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें उसने खुदकुशी करने का कारण बताया. उसने बताया कि वह लड़की के साथ छह साल से रिलेशन में है, लेकिन वह मुझे धोखा देकर किसी और से प्यार करने लगी. इतना ही नहीं लड़की के बॉयफ्रेंड, जीजा और पिता ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी ही हैं. कारन के वीडियो में आखिर है क्या, आइए देखते हैं.