Ghaziabad: सूर्य नगर में बैंक्वेट हॉल में आग का तांडव, दमकल की 7 गाड़ियां मौजूद
Aug 10, 2024, 15:42 PM IST
Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र के सूर्य नगर इलाके में बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लग गई. देविका टावर स्थित ओशन गोल्ड बैंक्वेट हॉल में आग लगी है. हाल में लगे सजावटी सामान, प्लास्टिक और पीवीसी मेट्रीरियल की वजह से आग ने भीषण रूप ले लिया जिससे लाखों का नुकसान हो गया. सूचना मिलने पर दमकल की सात गाड़ियों की मदद से पाया पर काबू पाया गया. दमकल कर्मियों की तत्परता से आसपास की दुकानों और ऑफिस समेत बिल्डिंग में आग को फैलने से बचाया लिया गया. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.