गाजियाबाद में ड्यूटी पर सोए गार्ड को जगाना सोसायटी के युवक को पड़ा महंगा, दो बार की पिटाई
Aug 08, 2023, 14:21 PM IST
Ghaziabad Guard Video: गाजियाबाद की एक सोसायटी में सोसायटी गेट ड्यूटी के दौरान सो रहे सिक्योरिटी सुपरवाइजर और सोसायटी के गार्डों को टोकना एक शख्स को भारी पड़ गया. सुपरवाइजर को मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करने और ड्यूटी के दौरान न सोने को टोके जाने से नाराज सोसायटी के गार्डों ने दबंगई दिखाते हुए उस शख्स की बुरी तरह जमकर पिटाई कर दी. घटना में पीड़ित सोसायटी रेजिडेंट को गंभीर चोटें आई है. घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. देखें वीडियो