Ram: 5 करोड़ 90 लाख बार राम नाम लिख हनुमान मंदिर में करवाया जमा, 33 साल से महिला जप रही प्रभु का नाम
Ram Naam: प्रभु प्रेम में गोता लगाने वाले हर इंसान का जीवन सुखमय हो जाता है, उस इंसान को फिर प्रभु के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता है. ऐसा ही कुछ गाजियाबाद निवासी सुधारानी के साथ देखने को मिला है. सुधारानी ने बताया कि वह 1990 से लगातार प्रभु श्रीराम का नाम कागज पर लिख रही है और अब तक उन्होंने 5 करोड़ 90 लाख बार श्रीराम का नाम लिखा है. नाम लिखने के बाद वह नजदीक के हनुमान मंदिर में कॉपियों को जमा करवा देती हैं. देखें वीडियो