Import Duty: होली से पहले आम लोगों के लिए आई खुशखबरी ! सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी
Mar 04, 2023, 14:27 PM IST
Import Duty: होली (Holi) से पहले जनता को सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. अरहर/तूर दाल (Toor Dal) सस्ती होगी. सरकार ने साबुत तूर के इम्पोर्ट पर ड्यूटी खत्म कर दी है. फिलहाल इम्पोर्ट पर ड्यूटी 11 फीसदी थी जो कि 4 मार्च, 2023 यानी आज से शून्य की गई. वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. दाल सस्ती होने से लोगों को राहत मिलेगी. 11 प्रतिशत इम्पोर्ट ड्यूटी (Import Duty) हटाए जाने से दाल के दाम में गिरावट आएगी. केंद्र सरकार ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत साबुत तूर दाल से इम्पोर्ट ड्यूटी हटाने का फैसला किया गया है. देखिए वीडियो.