Airtel कंपनी के गोदाम में टूटा फाइल रैक, एक कर्मचारी की मौत तो 2 की हालत गंभीर
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा अच्छेजा गांव के पास एयरटेल कंपनी के गोदाम में फाइल और दस्तावेज रखने वाला रैक के टूटकर गिरने की घटना से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार रैक के गिरने से तीन कर्मचारी उसके नीचे दब गए. जिन्हें निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मृतक कर्मचारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.