Crime: ग्रेटर नोएडा में मॉर्निंग वॉक के लिए गए बुजुर्ग पर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां
Aug 07, 2024, 17:20 PM IST
Greater Noida crime news: ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौंसले बुलंद है. यहां बुधवार सुबह पार्क में टहलने आए स्टेलर सोसाइटी के बुजुर्ग की बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. वह गृह मंत्रालय से रिटायर हुए थे. घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. दिनदहाड़े बुजुर्ग की हत्या से ग्रेटर नोएडा में दहशत व्याप्त है. मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है.