Greater noida news: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर अटकी लिफ्ट, 1 घंटे फंसे रहे लोग
Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर से लिफ्ट अटकने से उसमें लोगों के फंसने का मामला सामने आया है. इकोटेक 3 थाना क्षेत्र के नॉलेज पार्क- 5 स्थित नेबूला बिजनेस सेंटर का मामला है. इस दौरान हादसे में पांच मौके पर मौजूद है. यह पांचों लोग पिछले एक घंटे तक लिफ्ट में फंसे थे. दरसअल, यह पूरा मामला इकोटेक 3 थाना क्षेत्र एक नॉलेजपार्क 5 स्तिथ नेबुला बिजनेस सेंटर का है.