Greater Noida: मालगाड़ी ट्रेन स्विफ्ट कार से टक्कर, कार के उड़े परखच्चे, बाल-बाल बची तीन जिंदगी
Mar 04, 2023, 19:18 PM IST
Greater Noida: (Greater Noida) ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र (dadri area) में से रूपबास गोल चक्कर रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक ना होने की वजह मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से स्विफ्ट कार के परखच्चे उड गये (goods train collided with swift car) कार में सवार महिला 15 साल किशोर समेत तीन लोग गंभीर से घायल हो गये जिन्हे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया. एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि जिस रेलवे ट्रैक पर हादसा हुआ है ये ट्रैक एनटीपीसी के थर्मल पवार में कोयला पहुँचाने के लिये इस्तेमाल किया जाता है. देखिए वीडियो.