Greater Noida Kidnapping Video: दादरी इलाके में सोसाइटी के बाहर दिनदहाड़े छात्र को किया किडनैप, देखें वीडियो
रेणु Dec 04, 2023, 21:39 PM IST Greater Noida News: रात के अंधेरे में अपहरण के किस्से से बहुत सुने होंगे, लेकिन ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना इलाके के c zar सोसाइटी से बाहर से एक छात्र को किडनैप करने का मामला सामने आया है. पीड़ित के परिवार का आरोप है कि पहले छात्र को मारा पीटा उसके बाद उसे गाड़ी में डालकर ले गए. देखें पूरी वीडियो