दुल्हन के साथ डांस करने से शरमा रहा दूल्हा, फिर पहुंचे दोस्त...
Apr 20, 2023, 13:39 PM IST
Groom dance video: दूसरों की शादी में अगर डांस का मौका मिल तो जरूर कर लेना चाहिए, वरना वायरल वीडियो में जो हाल दूल्हे राजा का है वैसा आप का भी हो सकता है. वायरल हो रही वीडियो में दूल्हा-दुल्हन डांस फ्लोर पर नजर आ रहे हैं, लेकिन समस्या उस समय पैदा हो गई जब दूल्हे को डांस नहीं करना आया. दोस्त पास आकर बार-बाप डांस स्टेप बता रहे हैं, लेकिन फिर भी दूल्हा डांस नहीं कर पा रहा. दूल्हे की ऐसी हालात देख दुल्हन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई. देखें वीडियो