ट्रैक्टर पर सजकर आया दुल्हन को लेने आया दूल्हा, स्वैग देख कहेंगे वाह
हरियाणा के कैथल में एक दूल्हा ट्रैक्टर में अपनी बारात लेकर आया, यही नहीं दूल्हा-दुल्हन की विदाई के बाद उसे उसी ट्रैक्टर में लेकर गया. ट्रैक्टर में आई ये बारात पूरे हरियाणा में चर्चा में बनी हुई है. देखिए फूलों से सजी धजी दुल्हन की डोली..