Gurugram News: CCTV में कैद हुई गौ तस्करों की हिमाकत, शोर सुन हुए फरार चोर, जांच में जुटी पुलिस
Gurugram News: थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर गुरुवार की सुबह मॉडल टाउन इलाके में गौ तस्करों की हिमाकत सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. इस बीच, दो बाइक सवार युवक मौके पर पहुंचे और चोर-चोर का शोर मचाने लगे. शोर से घबराकर गौ तस्कर मौके से फरार हो गए. इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है, जिसके बाद से गुरुग्राम पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.