Ram Rahim: जेल से बाहर आते ही राम रहीम का वीडियो आया सामने, लोगों से की ये अपील
Aug 13, 2024, 13:35 PM IST
Gurmeet Ram Rahim video: बलात्कार और हत्या के आरोपी गुरमीत राम रहीम ने सुनारिया जेल से बाहर आते ही एक वीडियो सामने आया है. वीडियो के माध्यम से राम रहीम अपने अनुयायियों को आशीर्वाद देता दिखा. अपने यूट्यूब चैनल सन्तएमएसजी पर गुलाबी छतरी हाथों में लेकर बाबा लाइव नजर आया. राम रहीम 21 दिन तक बागपत के बरनावा डेरा आश्रम में रुकेगा. इस भींच राम रहीम ने अपने अनुयायियों से एक खास अपील भी की है.