Guru Nanak Jayanti 2023: श्री मंजी साहिब गुरुद्वारे में निशान साहिब पर वस्त्र बदलने चढ़ा युवक, फिर...
Sri Manji Sahib Gurudwara: हरियाणा के अंबाला में श्री मंजी साहिब गुरुद्वारा में निशान साहिब की अचानक चरखी टूटने से युवक 100 फीट की ऊंचाई पर ही लटक गया. श्रद्धालु श्री गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व पर श्री मंजी साहिब गुरुद्वारे के निशान साहिब पर वस्त्र बदलने के लिए चढ़ा था. अचानक चरखी टूटने के बाद श्रद्धालु निशान साहिब को पकड़ लटका रहा. श्रद्धालु को करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित नीचे उतारा गया. देखें वीडियो