Viral Video: Lift में डॉगी के साथ मेड की इस हरकत को देखकर खौल जाएगा खून
Apr 14, 2023, 11:14 AM IST
सोशल मीडिया पर गुरुग्राम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक मेड लिफ्ट में दो डॉग्स को लेकर घुसती है और फिर गेट बंद होते ही वह पग नस्ल के पेट को पत्ते से पकड़कर पटकने लगती है. सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद मामला थाने तक पहुंच गया. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.