Viral Video: गुरुग्राम में इस जगह कार और ट्रक बन जाते हैं `उड़नतश्तरी`, वीडियो हो रहा वायरल
Gurugram Car Video: गुरुग्राम में रात को सड़क पर दौड़ रही कार और ट्रक के उड़नतश्तरी बनने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि इसके पीछे का सच जीएमडीए की लापरवाही में छुपा है. दरअसल सेक्टर 56 मेट्रो स्टेशन की ओर से दिल्ली की तरफ जाने वाले गोल्फ कोर्स रोड पर दो दिन पहले एक स्पीड ब्रेकर बनाया गया, लेकिन अब वह लोगों की जान का दुश्मन बनता नजर आ रहा है. वाइट मार्किंग नहीं किए जाने की वजह से वाहन चालकों को दूर से ब्रेकर का अंदाजा नहीं मिल रहा है.