गुरुग्राम की अवैध कॉलोनियों में भी दिया जाएगा बिजली कनेक्शन, कैसे मिलेगा देखें वीडियो
Electricity Connection in Gurugram: हरियाणा सरकार के आदेश के बाद गुरुग्राम में बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग ने एक योजना बनाई गई है.इसके मुताबिक बिजली विभाग अवैध कॉलोनी और स्लम एरिया में भी बिजली कनेक्शन देगा. विभाग के चीफ इंजीनियर विनीता सिंह ने बताया कि बिजली चोरी के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए अवैध कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन देने का निर्णय लिया है. दरअसल में गुरुग्राम में बड़ी संख्या में अवैध कॉलोनी और स्लम एरिया है. इन सभी एरिया में अब तक बिजली कनेक्शन लेना मुश्किल था. इसके चलते लोग बिजली की चोरी कर रहे थे. अब अवैध कॉलोनी और स्लम एरिया में रहने वाला व्यक्ति एक एफिडेविट देकर बिजली कनेक्शन ले सकता है. इस एफिडेविट के जरिये वह जानकारी देगा कि वह जिस जमीन पर बिजली कनेक्शन ले रहा है, वह वहां का स्थाई निवासी नहीं है. यही नहीं बिजली विभाग 5 किलोवाट से कम क्षमता का ही कनेक्शन दिया जाएगा.