DHBVN: गुरुग्राम के 1000 उद्योगों पर मंडराए काले बादल, 1 लाख वर्कर्स हो सकते हैं बेरोजगार
PAFTI: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 37 इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योगपति रोजाना लग रहे बिजली के अघोषित कट से परेशान हो चुके है. हर महीने सेक्टर 37 के उद्योपतियों को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है. परेशान उद्योगपतियों ने डीएचबीवीएन की शिकायत एनजीटी को दी है. सेक्टर 37 इंडस्ट्रियल इलाके में एक हजार से ज्यादा अलग अलग तरह की इंडस्ट्री है जिसमें एक लाख से रोजाना वर्कर काम करते है. उद्योगपतियों की मानें तो पिछले काफी समय से सेक्टर 37 इंडस्ट्रियल एरिया में पावर सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो रही है, जिस वजह से ज्यादातर समय फैक्ट्रियों में काम ठप रहता है.