Gurugram Leaopad: गुरुग्राम में तेंदुए का आतंक, गौशाला से 10 गायों को बना चुका है निशाना
Gurugram Leopard Video: गुरुग्राम में तेंदुए की आतंक से लोगों में दहशत फैली हुई है. गुरुग्राम के टिकली गांव में तेंदुओं की दहशत जारी है. अबतक तेंदुए ने 10 गायों को अपना शिकार बनाया है. गौशाला में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुओं की तस्वीर दिखी है.