गुरुग्राम पुलिस को मिली कामयाबी, लॉरेंस बिश्नोई गैग का एक गुर्गा गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक ऐसे गुर्गे को काबू करने में सफलता हासिल की है, जिसपर हरियाणा पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस की वर्दी में एक बिजनेसमैन को किडनैप करके फिरौती मांगने की योजना बनाई थी, ऐसे में पुलिस को आरोपी के राजस्थान के सीकर में होने की सूचना मिली तो राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है.