गुरुग्राम में 25 अक्टूबर को बड़े आंदोलन की आहट, सफाई कर्मचारियों ने दिया अल्टीमेटम
Gurugram: अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने अब बड़े आंदोलन की तैयारी कर ली है. कर्मचारियों की हड़ताल के कारण शहर में सफाई व्यवस्था का दिवाला निकल गया है. हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को अलग-अलग विभागों की यूनियनों ने भी समर्थन दे दिया है. इसके साथ ही कर्मचारियों ने भी प्रदेश की मनोहर लाल सरकार को चेतावनी देते हुए साफ कर दिया है कि अगर तीन दिन में उनकी मांगों को न माना गया तो वह 25 अक्टूबर को निगम कमिश्नर कार्यालय का घेराव करेंगे.