Gurugram car stunt video: चलती वर्ना कार की छत पर शराब पी रहे युवक का वीडियो हो रहा वायरल
गुरुग्राम में चलती कार की छत पर शराब पीते युवक की विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वर्ना कार की छत पर युवक शराब पी रहा है.युवक की इस हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गुरुग्राम के सेक्टर 56 थाने में मामला दर्ज किया गया.घटना गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड की है.पुलिस का दावा जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी.