Gurugram सरकारी अस्पताल बत्ती गुल मामले में लिया गया एक्शन, 2 अधिकारियों की हुई छुट्टी
Apr 21, 2023, 20:54 PM IST
Gurugram hospital Power Cut Case: गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में बीते मंगलवार को 21 घंटे जबकि बुधवार को 5 घंटे बिजली गुल रही थी. इस मामले में एक्शन लेते हुए अनिल वीज ने गुरुग्राम के पीएमओ डॉ दीपा संधू को छुट्टी पर भेज दिया. वहीं डीजी सेट न चलाने के चलते बायोमेडिकल इंजीनियर को भी सस्पेंड कर दिया.