गुरुग्राम की जनता बनी आत्मनिर्भर और स्वाभिमानी, प्रशासन नहीं लोगों ने खुद निकाला जलभराव का समाधान
Gurugram water logging: गुरुग्राम में कुछ दिन पहले एक स्कूल में जलभराव के बाद गुरुग्राम प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली. बसई गांव के लोगों द्वारा प्रशासन को शिकायत करने बावजूद भी समाधान न करने के बाद लोगों ने पैसे इकट्ठे कर स्कूल परिसर में जमा पानी को निकाला. देखें इस खबर का हरियाणवी विश्लेषण ज़ी मीडिया के खास कार्यक्रम 'शुद्ध देसी हरियाणा' में...