Gurugram Video: 15 दिन में चिंटल पैराडिसो को खाली कराने के आदेश, उपायुक्त ने लगाई धारा 144
Jun 14, 2023, 23:18 PM IST
Gurugram की चिंटल पैराडिसो को प्रशासन ने 15 दिनों के अंदर खाली कराने के आदेश दिए हैं. वहीं अब चिंतल पैराडिसो के G टावर को भी असुरक्षित घोषित किया गया है. उपायुक्त ने धारा-144 लगाते हुए जल्द से जल्द टावर को खाली कराने के आदेश दिए हैं.