Gurugram crime: मां के सामने सरफिरे युवक ने उतरा युवती को मौत के घाट, देखिए खौफनाक वीडियो
Jul 10, 2023, 17:18 PM IST
गुरुग्राम के पालम विहार इलाके के मुल्लाहेड़ा गांव में उस वक्त सनसनी का माहौल बन गया जब दिनदहाड़े एक सरफिरे युवक ने युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी,आपको बता दें युवती अपनी मां के साथ काम से वापस लौट कर घर जा रही थी, तभी सफेद कुर्ते पजामे में एक युवक आया और युवती का रास्ता रोककर युवती पर ताबड़तोड़ एक के बाद एक चाकू से वार कर दिया. मामला पास ही में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो हो गया.आस-पड़ोस के लोगों ने मोबाइल पर वीडियो बना लिया...