Holi date 2024 : 24 या 25 मार्च कब खेली जाएगी होली? जानिए
सोनी कुमारी Sun, 24 Mar 2024-6:56 am,
होली का त्योहार आने में बस अब एक दिन और बाकि है. लोग इस खास दिन की तैयारियों में अभी से जुट गए हैं. कोई साफ- सफाई कर रहा है, तो कोई पूजा-पाठ की तैयारियों में लगा हुआ है. लेकिन अभी भी कई लोग है जो होली की तारीख को लेकर बहुत कन्फ्यूज है. कि होली 24 मार्च को या फिर 25 मार्च. चलिए हम आज आपकी इस कन्फ्यूजन को दूर कर देते हैं और जानते हैं होली की क्या है सही डेट...