Haryana Election: बोले दिग्विजय चौटाला, JJP की `चाबी` से खोलेंगे चंडीगढ़ का `ताला`
Haryana Vidhan Sabha Chunav: हरियाणा के डबवाली गांव में जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दिग्विजय चौटाला ने चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर तीखा हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी को आज हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है. हमारा चुनाव निशान चाबी है. और चाबी से ही ताला खुलता है. इस बार चाबी से ही चंडीगढ़ का ताला खुलेगा.