Haryana: चुनाव से पहले हरियाणा के किसानों की बल्ले-बल्ले, CM सैनी ने जारी किए 525 करोड़ रुपये
Haryana: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले सीएम सैनी ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. किसानों को प्रति एकड़ दो हजार रुपये बोनस की पहली किस्त जारी कर दी गई है. पहली किस्त में 525 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. सीएम सैनी ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में हरियाणा में बारिश कम हुई है, जिससे किसानों का खेती में खर्चा बढ़ा है. इसलिए हमने यह फैसला लिया था कि किसानों को 2 हजार रुपए प्रति एकड़ बोनस देंगे. आज हमने इसकी पहली किस्त जारी की है. प्रदेश के 14 जिलों में पशु चिकित्सा क्लीनिक चल रहे हैं, बाकी 8 जिलों में भी पशु चिकित्सा क्लीनिक खोले जाएंगे. जहां पशुओं के इलाज के लिए सभी सुविधाएं होंगी. दुग्ध विक्रेता जिनकी आय 3 लाख प्रति वर्ष से कम है उनके परिवार को स्वास्थ्य योजना के लिए दयालु योजना के तहत लाया जाएगा.