Haryana News: केजरीवाल पर निशाना साध बराला ने पूछा सवाल `क्या हुआ तेरा वादा`?
Arvind Kejriwal: बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष न सुभाष बराला ने उचाना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आप पार्टी घोटालों की पार्टी है. सुभाष बराला ने ईडी की कार्रवाई पर कहा कि अरविंद केजरीवाल ईडी के समन पर पर भाग रहे हैं. उनके कुछ नेता जेल में हैं और कुछ जेल जाने के इंतजार है. देखें वीडियो