Haryana News: हरियाणा में INLD का BSP से गठबंधन, 37 विधानसभा सीटों पर BSP लड़ेगी चुनाव
Jul 11, 2024, 14:23 PM IST
Haryana News: हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के साथ बीएसपी ने आज (11 जुलाई) को गठबंधन का एलान किया. आज इसकी आधिकारिक घोषणा हुई. मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने गठबंधन का एलान किया. उत्तराधिकारी पद पर वापसी के बाद पहली बार आकाश आनंद का ये अहम कदम है.