Haryana News: 4299 गांवों के किसानों को नहर के पानी के लिए नहीं देना पड़ेगा टैक्स, जानें सरकार की योजना
नवीन कुमार Fri, 23 Feb 2024-4:04 pm,
Canal water abiana tax: हरियाणा सरकार ने बजट सत्र के चौथे दिन नहर के पानी पर निर्भर रहने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है. सरकार की तरफ से नहर के पानी पर निर्भर किसानों और जनता को राहत देने के लिए समाधान के तौर पर 1 अप्रैल, 2024 से आबियाना बंद करने की घोषणा की है. (आबियाना यानी की नहरों से सिंचाई और अन्य काम के लिए उपयोग में लिए जाने वाले पानी के लिए सरकार द्वारा लिया जाने वाला शुल्क). आबियाना बंद होने के कारण हरियाणा के 4299 गांवों को लगभग 140 करोड़ रुपये का एकमुश्त लाभ होने के साथ-साथ 54 करोड़ रुपये की वार्षिक राहत मिलेगी.