Haryana News: अग्निवीर योजना में किए जाएंगे बदलाव, 4 साल से बढ़ाकर इतने साल होगा कार्यकाल- दीपेंद्र हुड्डा
Agniveer Scheme: अग्निवीर योजना पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पिछले 3-4 दिनों से एक बात खबर में आ रही है कि सेना का आंतरिक सर्वे हुआ है, जिसमें अग्निवीर योजना में कई खामियां पाई गई हैं. इस आंतरिक सर्वे में कुछ बातें सामने आई हैं कि योजना की खामियों को दूर करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. जैसे अग्निवीर का कार्यकाल 4 साल से बढ़ाकर 7 साल किया जाएगा. कांग्रेस साफ करना चाहती है कि यह योजना न देश के हित में, न सेना के हित में, न युवाओं के हित में और हमारी मांग है कि इस योजना को बंद किया जाए और सेना की स्थाई भर्ती फिर से शुरू की जाए.